केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए आज नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के कृषि मंत्रियों के साथ वर्चुअली बैठक की।
बैठक के बाद केन्द्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में पराली जलाने की घटनाओं में 51 फीसदी की कमी आई है, लेकिन प्रयासों को जारी रखने की आवश्यकता है।
राज्यों की ओर से लगातार किसानों को जागरूक करने समेत अन्य कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकारें मिलकर वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए अभियान चलायेंगी