जनवरी 13, 2026 11:46 पूर्वाह्न

printer

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह गुजरात में आत्मनिर्भर हणोल महोत्सव में होंगे शामिल

कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गुजरात में आत्मनिर्भर हणोल महोत्सव-2026 में भाग लेंगे। यह महोत्सव भावनगर जिले के पालीताणा तालुका के हणोल गांव में आयोजित किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के समर्पित प्रयासों से आत्मनिर्भरता और ग्रामीण परिवर्तन के एक आदर्श के रूप में इस गांव ने राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित किया है।

डॉ. मांडविया का जन्‍म हणोल गांव में ही हुआ था। कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की यात्रा का उद्देश्य महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के दृष्टिकोण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदर्श ग्राम पहल के एक प्रेरणादायक उदाहरण के रूप में ‘हणोल मॉडल’ को पूरे देश में बढ़ावा देना है। कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिन भर के इस कार्यक्रम में कृषि नवाचार और आत्मनिर्भर ग्राम अर्थव्यवस्था के विकास पर चर्चा करने के लिए किसानों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और युवाओं के साथ सीधे संवाद करेंगे। कृषि मंत्री डॉ. मांडविया और अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ सामाजिक सशक्तिकरण तथा ग्रामीण विकास पर केंद्रित विभिन्न प्रदर्शनियों का दौरा करेंगे और विभिन्‍न सत्रों में भाग लेंगे।