मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 25, 2024 5:40 अपराह्न

printer

शिवदयाल रोशन लाल फर्म निभा रही सेवा धर्म, पिछले पांच सालों से क्षय रोगियों को मुफ्त बांट रही दवाइयां

समाज के प्रति यदि आप अपनी सहभागिता की अहमियत को समझते है तो आप फिर किसी भी बेसहारा का सहारा बन सकते है। मानवता की सेवा को धर्म में भी श्रेष्ठ रखा गया है। ऐसा ही कार्य पिछले पांच सालों से शिमला शहर के लोअर बाजार में शिवदयाल रोशन लाल फर्म करती आ रही है। क्षय रोगियों के प्रति फर्म की दया और प्रेम भावना ने इन्हें समाज के सरोकार में लगा दिया हैै। यह फर्म पिछले पांच सालों से क्षय रोगियों को मुफ्त में दवाइयां मुहैया करवा रही है।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने शिवदयाल रोशन लाल फर्म को बेहतरीन कार्य करने पर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि फर्म लोअर बाजार में दवाईयों की थोक विक्रेता के तौर पर काम करती है। 
बैठक में बताया गया कि पांच साल पहले एक दिन दुकान पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था। उस समय एक व्यक्ति टीबी की दवा लेने के लिए आया था। लेकिन उन दिनों टीबी की दवा आसानी से नहीं मिल पाती थी। क्योंकि रिकॉर्ड का रखरखाव काफी होता था। ऐसे में दुकान पर बैठे व्यक्ति ने आग्रह किया उक्त मरीज को दवाई मुहैया करवाने की कोशिश करें। इसके बाद फर्म ने दवाई मुफ्त में मुहैया करवा दी। फिर धीरे-धीरे यहां पर क्षय रोगी दवाई लेने आने लगे और फर्म के साथ बहुत से दानकर्ता जुड़े है जो क्षय रोगियों को दवाईयां फर्म के माध्यम से मुहैया करवा रहे है। जिला स्वास्थ्य विभाग कि ओर से अनुशंसा आने पर ही दवाई मरीज को दी जाती है। 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला