मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 7, 2024 8:33 पूर्वाह्न

printer

शिलांग आई-लीगः मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने शिलांग लाजोंग एफसी को 2-1 से हराकर हासिल किया ख़िताब

शिलांग में कल मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने आई-लीग में शिलांग लाजोंग एफसी को 2-1 से हराकर अपना पहला खिताब जीता। मोहम्मडन के लिए एलेक्सिस गोम्स और एवगेनी कोज़लोव ने गोल किया, जबकि डगलस टार्डिन ने मेजबान टीम के लिए एकमात्र गोल किया।

 

इस जीत के साथ, मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने 23 मैचों में 52 अंक हासिल कर लिए हैं। वे दूसरे स्थान पर मौजूद श्रीनिदी डेक्कन से आठ अंक आगे हैं।

 

इस जीत ने 133 वर्ष पुराने क्लब को शीर्ष स्तर के इंडियन सुपर लीग में भी बढ़त दिलाई है।