अप्रैल 14, 2024 5:04 अपराह्न

printer

शिरोमणि अकाली दल ने 7 सीटों पर उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल ने 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से सात सीटों पर अपने उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी प्रवक्‍ता ने बताया कि कोर समिति के निर्णय के अनुसार सात उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी की जा रही है। प्रोफेसर दलजीत सिंह चीमा को गुरदासपुर, प्रेम सिंह चंदूमाजरा को आनंदपुर साहिब, एन.के. शर्मा को पटियाला, अनिल जोशी को अमृतसर, बिक्रम सिंह खालसा को  फतेहगढ साहिब, राजविन्‍दर सिंह को फरीदकोट और इकबाल सिंह झुन्‍डन को संगरूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्‍मीदवार बनाया गया है। प्रवक्‍ता ने बताया कि शेष छह निर्वाचन क्षेत्रों के लिए भी उम्‍मीदवारों की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला