हिमाचल प्रदेश में मौसम ने आज फिर से करवट बदली है। शिमला सहित प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है। शिमला में बारिश और तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई है जिससे ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने इस दौरान शिमला, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तूफान की संभावना जताई है। 1 मई से प्रदेश में मौसम के साफ होने की संभावना हैं।
Site Admin | अप्रैल 29, 2024 4:00 अपराह्न
शिमला सहित प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सुबह से बारिश का दौर जारी, विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया
