प्रदेश के स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा पर मंथन को लेकर 2 दिवसीय कार्यशाला आज से शिमला में होने जा रही है। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस स्टेक होल्डर्स कंसल्टेशन कार्यशाला का मकसद प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा से संबंधित विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के बीच सहयोग व संवाद करना है। 2 दिवसीय कार्यशाला में व्यावसायिक शिक्षा की चुनौतियों के साथ ही पर्यटन व आतिथ्य, दूर संचार, स्वास्थ्य, ऑटोमोबाइल, कृषि, प्राइवेट सिक्योरिटी क्षेत्रों में संभावनाओं पर भी मंथन होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 1274 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा छात्रों की प्रदान की जा रही है। ताकि छात्र शिक्षा ग्रहण करने के बाद रोजगार हासिल करने के काबिल बन सके।
Site Admin | मार्च 18, 2024 3:15 अपराह्न
शिमला में होगी प्रदेश के स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा पर मंथन को लेकर 2 दिवसीय कार्यशाला