हरियाणा में हुई बीजेपी की बंपर जीत का जश्न आज शिमला में भाजपा ने सीटीओ चौक पर पटाखे फोड़कर जलेबी और लड्डू बांटकर मनाया। शिमला संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी संजय सूद ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी जीत हुई है। बीजेपी ने पहले के मुकाबले ज्यादा सीटें जीती हैं।
संजय सूद ने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के साथ हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर और नायब सैनी के काम पर मोहर लगाई है। भाजपा की जीत से पूरे देश में कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। हरियाणा में कांग्रेस की जीत का एक नरेटिव सेट किया जा रहा था जिसे हरियाणा की जनता ने तोड़ा है। जम्मू कश्मीर में भी भाजपा का वोट शेयर बड़ा है। हार का ठीकरा कांग्रेस ईवीएम और चुनाव आयोग पर फोड़ रही है जो कांग्रेस की पुरानी आदत है।