अक्टूबर 18, 2024 5:38 अपराह्न

printer

चमोली के जिलाधिकारी ने जल संवर्धन एवं संरक्षण के दिये निर्देश

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सूख रहे जल स्रोतों, नदियों, और उनकी सहायक धाराओं तथा जलाशयों में जल संरक्षण और संवर्धन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए है। गोपेश्वर में स्प्रिंग शेड एण्ड रिवर रिजुवेनेशन एजेंसी- सारा की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने इसके तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

 

उन्होंने सिंचाई, पेयजल और वन विभाग को जल संवर्धन कार्याे के लिए चिह्नित सभी जल स्रोतों की मैपिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व क्षेत्र में स्थित जल स्रोतों में पानी की बढोतरी के लिए जल्द प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा।