मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 18, 2024 5:37 अपराह्न

printer

शिमला में फ्लाइंग-फेस्टिवल में पहुंँचे द ग्रेट खली, बोले- नशे से दूर रहें युवा

हिमाचल प्रदेश में शिमला के साथ लगते जुन्गा में चल रहे ‘फ्लाइंग फेस्टिवल’ में तीसरे दिन शुक्रवार को पूर्व WWE रेसलर द ग्रेट खली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शिमला में हो रहे फलाइंग फेस्टिवल पर ग्रेट खली ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों से प्रदेश में पर्यटन की बढ़ावा मिलेगा। पर्यटक हिमाचल प्रदेश की और आकर्षित होंगे। टूरिज्म के साथ इससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा और सरकार को भी रेवेन्यू आएगा।
 
 
 
शिमला के जुन्गा में 4 दिवसीय पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल चल रहा है। इस पैरा ग्लाइडिंग चैम्पियनशिप में हिमाचल के अलावा विभिन्न प्रदेशों के लगभग 40 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। आज मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे ग्रेट खली ने प्रदेश के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और खेलों को बढ़ावा देना चाहिए।
 
 
अगर कोई बच्चा या युवा नशा करता है तो सिर्फ वो ही परेशान नहीं रहता बल्कि उसके साथ उसका परिवार, सगे-सबंधी व सोसायटी भी तबाह होती है।
 
 
युवाओं को स्पोर्ट्स,भारत और एजुकेशन का नशा करना चाहिए।वहीं खली ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश में रेसलिंग अकादमी के लिए जगह देख रहे है। सेंटर जगह ढूंढ कर अकादमी शुरू करेंगे जहां पूरे हिमाचल व बाहर से भी खेलने में रुचि रखने वाले युवाओं को आसानी हो सकें।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला