मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 19, 2024 6:29 अपराह्न

printer

शिमला में गहराया जल संकट, पांच दिन भी लोगों को नही मिल रहा पानी, निर्माण कार्यो में 30 जून तक एमसी शिमला ने लगाई है पाबन्दी

राजधानी शिमला में पिछले वर्षों की भांति इस बार भी जल संकट गहराता जा रहा है। प्रचंड गर्मी के कारण जल स्रोत सूखने की कगार पर है जिसके चलते समस्या और अधिक विकराल होती जा रही है। शिमला नगर निगम ने पानी की समस्या को देखते हुए निर्माण कार्यों में 30 जून तक रोक लगा दी है ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके। शिमला नगर निगम के कई इलाकों में चार से पांच दिन बाद लोगों को पानी की सप्लाई दी जा रही है।

 

शिमला के टुटू शिवनगर में महिलाएं हैंड पंप से पीने के लिए पानी ढोने के लिए मजबूर हैं। हालांकि शिमला जल प्रबंधन निगम को रोजाना 32 से 33 एमएलडी पानी आ रहा है जबकि जरूरत लगभग 45 एमएलडी पानी की होती है बावजूद इसके शहर में लोगों को पानी की सप्लाई चौथे दिन दी जा रही है जिससे शिमला जल प्रबंधन निगम पर सवाल उठ रहे हैं।