शिमला में आज से 10 दिन के विंटर कार्निवाल का आगाज होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वाद्य यंत्रों के साथ एक से डेढ़ बजे के बीच विंटर कार्निवाल का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए नगर निगम की ओर से भी पूरी तैयारियां कर ली गई है।
सोमवार को मेयर सुरेंद्र चौहान ने सचिवालय में सीएम और डिप्टी सीएम को निमंत्रण भेजा। इस बार का विंटर कार्निवाल खास रहने वाला है। इसमें पहली बार इसमें मिस विंटर चुनी जाएगी। विंटर कार्निवाल का मकसद शिमला आने वाले पर्यटकों का मनोरंजन करना है।
ऐसे में दिनभर शिमला में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विंटर कार्निवाल के लिए नामी कलाकारों को भी बुलाया गया है। इसमें 100 से ज्यादा स्टॉल्स लगेंगे। जहां पहाड़ी व्यंजन खाने के लिए मिलेंगे। युवाओं के लिए रिज में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएगी। इसके साथ ही गेयटी थिएटर में विभिन्न साहित्यिक विधाओं का मंचन किया जाएगा। साथ ही इस बार माल रोड पर पहाड़ी वेशभूषा में परेड भी निकालेंगे। भाषा एवं संस्कृति विभाग की कल्चरल परेड होगी। हालांकि, यह परेड रोजाना माल रोड से रिज तक आयोजित की जाएगी।
दस दिन तक चलने वाले विंटर कार्निवाल में सतिंदर सरताज, शबाब साबरी समेत 20 से ज्यादा लोक गायक प्रस्तुति देंगे। पुलिस, होमगार्ड और सेना के बैंड भी कार्निवाल में नजर आएंगे। इसके अलावा मिस कार्निवाल, वॉयस ऑफ शिमला, प्रिंस और प्रिंसेस जूनियर, स्ट्रांगेस्ट यूथ ऑफ शिमला, साइकिलिंग, क्राफ्ट मेला, लिट फेस्ट जैसे कार्यक्रम इस बार मु य आकर्षण रहने वाले हैं।