अगस्त 8, 2024 5:49 अपराह्न

printer

शिमला जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष प्रेम ठाकुर के नेतृत्व में सम्पन्न हुई

शिमला जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष प्रेम ठाकुर के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।  बैठक में भाजपा प्रदेश सचिव डॉ0 संजय ठाकुर, सुरेश भारद्वाज, संजय सूद, गणेश दत्त, रवि मेहता जिला महामंत्री प्रेम चौहान और राजीव पंडित विशेष तौर पर मौजूद  रहे।
प्रेम ठाकुर ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम हाल ही में हुई त्रासदी में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और शोक प्रस्ताव रखा गया। संगठन में तिरंगा यात्रा, नशा निवारण जन जागरण अभियान को आगामी 15 से 30 अगस्त तक आरंभ करने बारे विस्तार से चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त हाल ही में लोक सभा की चारों सीटों पर मिली भारी विजय मिलने पर मतदाताओं का अभिनंदन समारोह प्रत्येक मंडल स्तर पर किया जाएगा। जिस बारे कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होने बताया कि 01 अगस्त से 14 अगस्त तक एक पेड़ माँ के नाम पौधरोपण अभियान के तहत  प्रत्येक बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है जिसमें लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।