शिमला जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कल राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला तथा राजकीय डिग्री कॉलेज संजौली में 4 जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना संबंधी तैयारियों का जायजा लिया और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को मतगणना केंद्र पर सभी तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि पोर्टमोर स्कूल में शिमला संसदीय क्षेत्र के पोस्टल बैलट और ईटीपीबीएस की गिनती की जाएगी। इसके साथ ही इस स्कूल में शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के मतों की भी गिनती की जाएगी। इस दौरान अनुपम कश्यप ने राजकीय डिग्री कॉलेज संजौली में जिला शिमला के तीन विधानसभा क्षेत्रों के दस्तावेज की जांच की जिसमें शिमला शहरी, शिमला ग्रामीण और कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र शामिल रहे।
इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
Site Admin | जून 3, 2024 3:33 अपराह्न
शिमला जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया