कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के चुनाव को लेकर 19 अप्रैल को शिमला स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक के जरिये जीत के लिए रणनीति बनाई जाएगी। प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र उनका चुनाव क्षेत्र रहा है और इस बार पार्टी ने उनकी जगह एक युवा कर्मठ व अनुभवी उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के सभी नेता एकजुट हैं और विक्रमादित्य सिंह भारी मतों से इस सीट पर जीत दर्ज करेंगे।
Site Admin | अप्रैल 18, 2024 5:03 अपराह्न
शिमला के मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह चुनावी मैदान में
