मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 6, 2024 6:55 अपराह्न

printer

शिमला की सुरम्य घाटी धरेच के  गुरुकुल नगर में 6-10 जून तक संगीत-कार्यक्रम का आयोजन

शिमला जिला की सुरम्य घाटी धरेच के  गुरुकुल नगर में आगामी 6  से 10 जून  तक संगीत का बहुत का बहुत बड़ा कार्यक्रम तबला समर  शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश और विदेश के करीब 35 तबला प्रेमी भाग लेने जा रहे हैं। तबला में स्वर्ण पदक से विभूषित विक्रम गंधर्व इस कैंप में रिसोर्स पर्सन की भूमिका निभाएंगे।
विक्रम गंधर्व ने विशेष बातचीत के दौरान बताया कि प्रदेश में यह अपनी किस्म का दूसरा संगीत सम्मेलन होने जा रहा है जबकि बीते नवंबर माह को इस गुरूकुल में  विंटर तबला सम्मलेन का आयोजन किया गया था । इन पांच दिनों में धरेच की सुरम्य घाटी संगीत की स्वर लहरियों  से सराबोर होगी।

इस शिविर में प्रदेश के अलावा देश व विदेश से  जिसमें प्रसिद्ध तबला वादक भाग लेंगे ।  विभिन्न राज्यों और विदेश आने वाले तबला वादकों में  प्रमुख हैं अमेरिका से हेतुल ठक्कर वह शुभम ठक्कर, दुबई से मनोज,  मुंबई से नचिकेत पंत वैद्य (सीईओ ऑफ सोनी एंटरटेनमेंट टैलेंट वेंचर टेलीविजन), मुंबई से नीरज आचार्य, गुजरात से क्रुणाल व क्रुदय, केरल से हरि कृष्णा, कृष्णा व आर्दा कृष्णा, बनारस से संतोष व अमन राज मध्य प्रदेश से निकिता सोनी उत्तराखंड से डॉक्टर हर्षवर्धन व मुकेश राजस्थान से दीपान कर्नाटक से चरण , पंजाब से डॉक्टर भट्टी दिल्ली से आयुष ,नवधीश ,सारंग सुमित सिंह वह सृष्टि शिमला से जतिन, दिव्यांशु, सूर्यांश, आस्तिक, अभिषेक, अनिरुद्ध, शिवांश व रूपल सहित 35 तबला वादक  भाग लेगें।
बता दें कि विक्र्रम गंधर्व मूलतः कसुपंटी निर्वाचन क्षेत्र के धरेच के निवासी है जिन्होने संगीत में एमफिल की है और पीएचडी करने जा रहे हैं । इनके पिता हेतराम गंधर्व पुलिस विभाग से सब इंस्पेटर रिटायर हुए हैं।

विक्रम को ताल, सुर और लय का ज्ञान घुटटी में ही मिला है चूंकि इनके परिवार के सभी लोग पारंपरिक संगीत विद्या को बदलते परिवेश में संजोए हुए हैं । पंडित कश्मीरी लाल, पंडित गजेंद्र शिवालकर के अलावा पंडित नयन घोष से इन्होंने तबला वादन की बारीकियां सीखी है। विक्रम ने देश में ही नहीं अपितु विदेश में भी कार्यक्रम प्रस्तुत करके अनेकों बार स्वर्ण पदक हासिल किए हैं।
 तबला कैंप में प्रसिद्ध गजल गायक डॉक्टर विनोद गंधर्व व प्रसिद्ध बांसुरी वादक हरि दत्त भारद्वाज भी मौजूद रहेंगे इसके अलावा प्रसिद्ध संतूर वादक कुमारी अनुष्का मजूमदार भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगी। कैंप के आयोजन में हेतराम गंधर्व व सुनील गंधर्व मुख्य भूमिका निभाएंगे। उन्होने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि इस तबला विंटर सम्मेलन में भाग लेकर संगीत का भरपूर आंन्नद उठाएं।