पर्यावर्णीय स्थिरता और हरित आवरण को बढ़ावा देने के उददेश्य से हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण विकास संस्थान शिमला ने बुधवार को क्रेगनानो में एक दिवसीय पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत प्रशिक्षण ले रहे लगभग 80 व्यक्तियों सहित एसआईआरडी, पीआरटीआई मशोबरा और आरजीएसए के अधिकारियों और कर्मचारियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए । प्लास्टिक कचरा को के सुरक्षित प्रबंधन के लिए एकत्र किया गया। प्रतिभागियों ने भविष्य में भी पौधों की देखभाल करने की शपथ ली।
संस्थान के उप निदेशक विजय ब्रागटा ने कहा कि पौधारोपण अभियान का उद्देश्य क्षेत्र की हरित क्षमता बढ़ाना और वनरोपण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है। बताया कि ऐसी गतिविधियों का पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि यह गतिविधि सामाजिक शिक्षण अभ्यास का हिस्सा थी।
उन्होने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम से प्रतिभागियों को जलवायु परिवर्तन को कम करने, जैव विविधता के संरक्षण और वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए वृक्षारोपण के महत्व को समझने का एक मंच प्रदान किया गयाा। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पर्यावर्णीय जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा दिया और उन्हें एक हरित भविष्य के लिए सक्रिय योगदानकर्ता बनने के लिए प्रेरित किया।
ब्रागटा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण विकास संस्थान भविष्य में भी ऐसे पर्यावरण-अनुकूल पहलों का आयोजन करने और समुदाय को स्थायी प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध है। शिमला के सामाजिक कार्यकर्ता इशु ठाकुर ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।