राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शिबू सोरेन का जीवन जनजातीय अस्मिता, अधिकार और सामाजिक उत्थान को समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड उन्हें सदैव आदर और गर्व के साथ याद करेगा, उनका योगदान अविस्मरणीय है।
वहीं सांसद पप्पू यादव ने दिवंगत नेता को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीतिक जीवन में गुरूजी से बहुत कुछ सीखा और उनसे बहुत प्रभावित रहे।
स्वर्गीय शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुये पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि गुरुजी के निधन से गरीब, दलित और आदिवासियों की आवाज़ चली गई।