मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 24, 2024 9:29 पूर्वाह्न

printer

शिखर धवन ने क्रिकेट से लिया संन्यास

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी तीनों प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर एक वीडियो संदेश में धवन ने कहा कि वे क्रिकेट की अनगिनत यादें अपने साथ ले जा रहे हैं। उन्होंने फैंस के प्‍यार और समर्थन के लिए आभार व्‍यक्‍त किया। धवन ने भारत के लिए अपना आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच दिसम्‍बर 2022 में बांग्‍लादेश के साथ खेला था। धवन ने 2010 से 2022 तक 34 टेस्‍ट, 167 एकदिवसीय और 68 ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। धवन ने बताया कि वे घरेलू क्रिकेट से भी सन्‍यास ले रहे हैं।