उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा विभाग ने बच्चों की पर्यटक स्थलों और पार्कों की स्कूली यात्राओं के दौरान सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार बच्चों की शैक्षणिक यात्रा के दौरान उनकी चिकित्सा जानकारी, एलर्जी और अन्य स्वास्थ्य संबंधी विवरण स्कूल के पास होना आवश्यक होगा।
विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्राथमिक चिकित्सा किट और सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पिकनिक में बच्चों के साथ जाने वाले प्रतिनिधि और शिक्षक, प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर जैसे आपातकालीन चिकित्सा प्रबंधन में प्रशिक्षित होने चाहिए। यात्रा के लिए अभिभावकों से लिखित सहमति लेना और उन्हें यात्रा के दौरान उठाए जाने वाले सभी सुरक्षा उपायों की जानकारी देना भी अनिवार्य होगा। साथ ही शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्राओं के साथ महिला शिक्षिका की तैनाती करने के निर्देश भी दिए गए हैं।