सितम्बर 26, 2024 2:41 अपराह्न

printer

शिक्षा विभाग की ओर से भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के लिये प्रत्येक विकासखण्ड से दो-दो प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का चयन

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के लिये प्रत्येक विकासखण्ड से दो-दो प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का चयन किया जायेगा। इसके लिये राज्य सरकार ने 50 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त करने को मंजूरी दे दी है। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार के लिये राज्य सरकार ने कई कदम उठाये हैं जिसमें भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम भी शामिल है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत कुल 190 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को देश के विभिन्न राज्यों में शैक्षिक भ्रमण के लिए भेजा जायेगा।