मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 19, 2024 5:56 अपराह्न

printer

शिक्षा में सुधार करने के लिए कड़े कदम उठा रही सरकारः जगत सिंह नेगी

राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा है कि प्रदेश सरकार शिक्षा में सुधार करने के लिए कड़े कदम उठा रही है, ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। ये बात जगत सिंह नेगी ने किन्नौर जिला के रिकांग पिओ स्थित जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान डाईट में आयोजित पहली शिक्षक माँ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही।

 

उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार समस्त प्रदेश सहित जनजातीय जिलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षकों की भर्ती कर रही है ताकि दुर्गम क्षेत्रों में निर्धन और उपेक्षित वर्गों को घर-द्वार पर शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने मेधावी छात्रों को लैपटॉप भी प्रदान किए।