मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 12, 2024 5:26 अपराह्न

printer

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 14 जून को महर्षि पराशर को समर्पित सरनाहुली मेले का शुभारम्भ करेंगे

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 14 जून को महर्षि पराशर को समर्पित सरनाहुली मेले का शुभारम्भ करेंगे। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम मंडी ओम कांत ठाकुर ने बताया कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 14 जून सरनाहुली मेले का शुभारम्भ करने के लिए महर्षि पराशर मंदिर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री मेले का शुभारम्भ करने के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागी कटौला के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे।

शिक्षा मंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वार के नए भवन का उद्घाटन भी करेंगे। शिक्षा मंत्री बागी कटौला स्कूल भवन का, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दियोरी के स्कूल भवन का और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कठोग के स्कूल भवन का शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री शिमला से दोपहर 2 बजे महर्षि पराशर मंदिर पहुंचेगे और सायं 4 बजे वापिस शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे।