मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 7, 2023 5:18 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS | HP NEWS

printer

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि सोलन जिले में देश-प्रदेश की विभिन्न संस्कृतियों का संगम दृष्टिगोचर होता है

शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक तथा औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि सोलन जिले में देश-प्रदेश की विभिन्न संस्कृतियों का संगम दृष्टिगोचर होता है। रोहित ठाकुर गत देर शाम सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में 19वें हिमाचल उत्सव में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। रोहित ठाकुर ने हिमाचल उत्सव के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि कई वर्षों से डायनामिक इंडिया युवा मण्डल सोलन द्वारा आयोजित यह उत्सव सोलन जिले की पहचान बन चुका है। उन्होंने कहा कि हिमाचल उत्सव में युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि मेले व उत्सव हमारी संस्कृति की पहचान हैं और ऐसे उत्सव युवा पीढ़ी को अपनी धरोधर से रू-बा-रू होने और उसे संजोए रखने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अपनी संस्कृति को जानें और उसके संरक्षण में अपना बहुमूल्य सहयोग दें।