मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 9, 2024 11:16 पूर्वाह्न

printer

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ घर के समीप बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ-साथ युवाओं को उनके घर-द्वार के समीप बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की उच्च प्राथमिकता है। शिक्षा मंत्री आज चम्बा जिला के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेलका में 5 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्कूल भवन के शिलान्यास के उपरांत उपस्थित विद्यार्थियों व क्षेत्र वासियों को सम्बोधित कर रहे थे। 
 
उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा युवाओं को उत्तरदायी नागरिक बनाने में सहायक है  उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का स्वरूप बदल चुका है और भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इस बदलते स्वरूप के लिए शिक्षा व्यवस्था को बदलना भी आवश्यक है  इस उद्देश्य के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान शिक्षा विभाग से संबंधित कई कड़े कदम उठाए हैं जिसके आने वाले समय में सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल में शिक्षकों के विभिन्न वर्गों की लगभग 3500 नई भर्तियां की है जबकि शिक्षा विभाग में 3000 पदों पर पदोन्नतियां भी की हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के वर्तमान कार्यकाल में सबसे ज्यादा भर्तियां शिक्षा विभाग में होने जा रही हैं जिससे निकट भविष्य में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में शिक्षकों की आवश्यकता को पूरा कर लिया जाएगा।
 
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेलका में स्कूल भवन की मांग क्षेत्र के लोगों की एक चिरलंबित मांग थी जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2023 के दौरान लगभग 5 करोड़ 46 लाख  रुपए की स्वीकृति प्रदान की थी तथा अब इसके लिए एक करोड़ 75 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से संबंधित शेष राशि भी लोक निर्माण विभाग को शीघ्र जारी कर दी जाएगी।  शिक्षा मंत्री ने कहा कि भवन के निर्माण के लिए टेंडर कर दिए गए हैं तथा लोक निर्माण विभाग के माध्यम से जल्दी ही इस भवन का निर्माण कर कार्य पूरा कर लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि अगले वित्त वर्ष के दौरान राजकीय महाविद्यालय तेलका  के भवन से संबंधित मांग को भी पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा इस क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न वर्गों से संबंधित रिक्त पदों को भरने के मामले को प्रदेश सरकार के ध्यान में लाया जाएगा तथा शीघ्र ही इस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं भी सुनीं तथा उनका मौके पर निपटारा भी किया।
 
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा शिक्षा मंत्री का गर्म जोशी से स्वागत किया।