मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 10, 2024 2:55 अपराह्न

printer

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बांजु मेला के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि होंगे शामिल

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी बंगलो (करसोग) के समीप मेला ग्राउंड में आयोजित बांजु मेला के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि 10 सितम्बर को सेरी बंग्लो आ रहे हैं। शिक्षा मंत्री 10 सितम्बर को शिमला से चलेंगे और दोपहर दो बजे सेरी  बंगलो  पहुंचेंगे। इसके पश्चात मेला स्थल पहुंच कर मेला के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

 

इस मौके पर शिक्षा मंत्री लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे। शिक्षा मंत्री का रात्रि ठहराव लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह सुंदरनगर में होगा। शिक्षा मंत्री 11 सितम्बर को सुबह हमीरपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।