अक्टूबर 8, 2024 5:51 अपराह्न

printer

शिक्षा मंत्री ने 119 सहायक अध्यापकों को वितरित किए नियुक्ति पत्र

प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून शिक्षा निदेशालय में देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और उत्तरकाशी जिले के प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत चयनित 119 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी अध्यापकों को बधाई देते हुए शिक्षकों का आह्वान किया कि स्कूलों में जाकर पूरे मनोयोग से बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षक भर्ती में अब तक तीन चरणों की काउंसिलिंग के बाद 1 हजार 840 शिक्षकों को नियुक्ति दे दी गई है।