मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 9, 2025 7:26 पूर्वाह्न

printer

शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने मेरठ के सरदार वल्‍लभ भाई पटेल क‍ृषि विश्‍वविद्यालय में कृषि प्रौद्योगिकी नवाचार केन्‍द्र का उद्घाटन किया

शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने कल मेरठ के सरदार वल्‍लभ भाई पटेल क‍ृषि विश्‍वविद्यालय में कृषि प्रौद्योगिकी नवाचार केन्‍द्र का उद्घाटन किया। उन्‍होंने कहा कि सरकार किसानों को उद्यमी बनाने पर बल दे रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने और उचित मूल्‍य सुनिश्चित करने के लिए यांत्रिक बुद्धिमत्ता के उपयोग के मामले में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-रोपड़ की भूमिका अहम रही है। श्री प्रधान ने यह घोषणा भी की कि किसान-केन्द्रित अनुसंधान और स्‍टार्ट-अप को बढावा देने के लिए विश्‍वविद्यालय में एक कौशल विकास केन्‍द्र स्‍थापित किया जाएगा।

    कार्यक्रम में केन्‍द्रीय मंत्री जयंत चौधरी और सूर्य प्रताप शाही भी शामिल थे।