मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 15, 2025 2:13 अपराह्न

printer

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में काशी तमिल संगमम 3.0 और केटीएस पोर्टल का शुभारंभ किया

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज नई दिल्ली में काशी तमिल संगमम के तीसरे चरण और केटीएस पोर्टल का शुभारंभ किया। श्री प्रधान ने कहा कि इस वर्ष काशी तमिल संगमम 15 से 24  फरवरी तक मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 10 दिवसीय कार्यक्रम में एक हजार दो सौ प्रतिनिधि, शिल्‍पकार और नवप्रवर्तक शामिल होंगे।

    इस वर्ष का विषय सिद्ध चिकित्सा पद्धति और शास्त्रीय तमिल साहित्य में ऋषि अगस्त्य के महत्वपूर्ण योगदान पर आधारित है। इस संस्करण में, पाँच श्रेणियों के अंतर्गत लगभग एक हज़ार लोग इसमें भाग लेंगे। इनमें विद्यार्थी, शिक्षक, किसान और शिल्‍पकार, पेशेवर और छोटे उद्यमी, महिलाएँ और शोधकर्ता शामिल होंगे। इसके अलावा, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के 200 तमिल विद्यार्थियों का एक समूह भी वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा में भाग लेगा।