शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज नीट परीक्षार्थियों को आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों को आश्वासन दिया कि सभी दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मैं विद्यार्थियों को आश्वस्त करना चाहता हूं देशवासियों को आश्वसस्त करना चाहता हूं, कड़ी से कड़ी कार्रवाई हम करने वाले हैं वे सारे कार्यक्रम शुरू हो गये सीबइआई की गाज गिरने वाली है, जो भी लोग इसके तहत हम किसी को नहीं छोड़ेगे। आगे परीक्षा की सुरक्षा के लिये एक विश्वसनीय उच्च स्तरीय समिति बनाई गई राधा कृष्णन जी के नेतृत्व में। इसरो के पूर्व चेयरमैन की अध्यक्ष्चता में जो परीक्षाओं की विसंगति आई है, जल्द ही उन लोगों की परीक्षा भी एनटीए घोषित कर देगा।
उधर, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एनटीए में सुधारों की सिफारिश के लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से गठित विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय समिति ने छात्रों और अभिभावकों से सुधार और पुनर्गठन पर सुझाव मांगे हैं। समिति का नेतृत्व इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ के राधाकृष्णन कर रहे हैं। समिति माईगव वेबसाइट के माध्यम से सात जुलाई तक सुझाव और प्रतिक्रियाएं स्वीकार करेगी।
समिति को दो महीने के भीतर शिक्षा मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है, जिसमें परीक्षा प्रक्रिया और डेटा सुरक्षा प्रणाली में सुधार तथा एनटीए की संरचना और कार्यशैली पर सिफारिशें की जाएंगी।