मई 29, 2025 10:44 पूर्वाह्न

printer

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 को प्रभावी रूप से लागू करने को लेकर शिक्षा विभाग की बैठक ली

शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने प्रदेशभर के विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 को प्रभावी रूप से लागू करने को लेकर विद्यालयी शिक्षा विभाग की बैठक ली। देहरादून स्थित शासकीय आवास पर आयोजित बैठक में डॉ रावत ने विभागीय अधिकारियों को आरटीई को प्रत्येक विद्यालय में अक्षरशः लागू करने को लेकर स्पष्ट निर्देश दिये ताकि जरूरतमंद बच्चों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने आरटीई का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।