मई 23, 2025 9:36 अपराह्न

printer

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को हर माह प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राज्य के सभी विद्यालयों में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को हर माह प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा उनकी माताओं को भी एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य शिक्षा के प्रति बच्चों और अभिभावकों में जागरूकता व उत्साह बढ़ाना है। शिक्षा मंत्री ने आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, रुद्रप्रयाग में आयोजित सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले जिले के विभिन्न विद्यालयों के 42 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले के एक हजार छात्र-छात्राओं को भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत भ्रमण कार्यक्रम में ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य सभी विद्यालयों को आधुनिक बनाना है। शिक्षा मंत्री ने इंटर कॉलेज में जिले के पहले आधुनिक पुस्तकालय का लोकार्पण भी किया। यहां एक लाख पुस्तकों को रखने की क्षमता निर्धारित की गई है।

 

उन्होंने कहा कि इस पुस्तकालय से छात्र-छात्राओं को, खासकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इस सुविधा से न केवल पठन-पाठन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता में भी सुधार होगा।