सितम्बर 25, 2024 3:36 अपराह्न

printer

शिक्षा मंत्री डाॅक्टर धनसिंह रावत ने शिक्षा विभाग के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के दियेनिर्देश

शिक्षा मंत्री डॉक्टर धनसिंह रावत ने अधिकारियों को सीआरपी-बीआरपी, अतिथि शिक्षक और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर तीसरे चरण की काउंसलिंग 27 सितम्बर को होगी। विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में डॉक्टर रावत ने कहा कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत सीआरपी-बीआरपी के 9 सौ 55 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसी प्रकार चतुर्थ श्रेणी के लगभग 2 हजार 500 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। बैठक के दौरान डॉक्टर रावत ने अधिकारियों को अंतर मंडलीय स्थानांतरण की प्रक्रिया में भी तेजी लाने को कहा।