मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2025 10:30 अपराह्न

printer

शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से की मुलाकात

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की। श्री प्रधान ने कहा कि उनकी भारत यात्रा विशेष है, क्योंकि इस वर्ष भारत और सिंगापुर के बीच राजनयिक संबंधों का साठवां वर्ष पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए सार्थक बातचीत की।

 

उन्होंने शिक्षकों की क्षमता निर्माण, अनुसंधान कौशल और क्षमता को बढ़ावा देने, कौशल विकास इकोसिस्‍टम को मजबूत करने और छात्र आदान-प्रदान को सुगम बनाने के लिए मिलकर काम करने पर भी सहमति व्यक्त की। श्री प्रधान ने दोनों देशों के सहयोग को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए, विशेष रूप से शिक्षा, कौशल विकास, स्टार्टअप और अग्रणी अनुसंधान के क्षेत्र में प्रधानमंत्री वोंग के निरंतर प्रयासों की सराहना की।