शिक्षामंत्री डा. धन सिंह रावत ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी में 48 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉक्टर रावत ने कहा कि जिले के 100 प्रतिशत विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि इस माह प्रदेशभर में 3 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। डॉ रावत ने कहा कि आगामी दिसम्बर तक विद्यालयों में दो हजार पांच सौ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति भी की जाएगी।
Site Admin | अगस्त 17, 2024 6:03 अपराह्न
शिक्षामंत्री डा. धन सिंह रावत ने 48 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे
