शिक्षक दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में देश के सबसे बड़े काव्य महोत्सव ‘कवि कुंभ’ का आयोजन हो रहा है। यह आगामी प्रयागराज महाकुंभ-2025 के शुभारंभ का भी अवसर है। हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित यह तीसरा कवि कुंभ है।
पहले दो आयोजन हस्तिनापुर में हुए थे। आकाशवाणी संवाददाता ने खबर दी है कि शिक्षक दिवस पर शुरू होने वाले तीन दिवसीय काव्य महोत्सव में राज्य और देश भर से लगभग 340 प्रमुख कवि और कवयित्रियाँ भाग लेंगे।