सितम्बर 28, 2024 6:42 अपराह्न

printer

शिक्षकों को किया गया सम्मानित

उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र – यूसर्क और सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग, देहरादून की ओर से आज देहरादून में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ राज्य के वित्त और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर प्रदेश में प्रौद्योगिकी आधारित विज्ञान शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, नवाचार और कौशल व उद्यमिता विकास के क्षेत्र में विशिष्ट अनुकरणीय कार्य करने वाले शिक्षकों को उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा प्रचार सम्मान 2024-25 से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। यूसर्क की निदेशक डॉ अनीता रावत ने बताया कि प्रदेशभर से शिक्षकों के आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों को नए-नए प्रयोगों के जरिए पढ़ाने व जागरूक करने वाले 10 शिक्षकों का पुरस्कार के लिए चयन किया गया। उन्होंने बताया कि छात्र- छात्राओं के लिए अभी तक यूसर्क 58 प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे कर चुका है।