दिल्ली की एक अदालत ने गुरूग्राम के शिकोहपुर भूमि सौदे के मामले में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस जारी किया है। राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लिया और रॉबर्ट वाड्रा समेत कुल 11 लोगों को नोटिस जारी किए। मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी।
प्रवर्तन निदेशालय ने शिकोहपुर गांव में कथित धोखाधड़ी से लगभग साढ़े तीन एकड़ भूमि की कथित खरीद से जुड़े एक मामले में वाड्रा और दस अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। निदेशालय जांच के आधार पर पहले ही रॉबर्ट वाड्रा और उनकी एक कंपनी से जुड़ी 43 संपत्तियों को कुर्क कर चुका है, जिनकी कुल कीमत 37.64 करोड़ रुपये है।