अगस्त 11, 2024 8:05 अपराह्न

printer

शाहजहांपुर  में आज मीरानपुर कटरा और बरेली स्टेशन के बीच पंजाब मेल एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गई

शाहजहांपुर  में आज मीरानपुर कटरा और बरेली स्टेशन के बीच पंजाब मेल एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गई। इस दौरान ट्रेन से नीचे कूदने की वजह से 20 यात्री घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल सात यात्रियों को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

 

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने सामान्य डिब्बे में रखा अग्निशमन यंत्र चला दिया जिससे लोगों में दहशत फैल गई। शरारती तत्वों की पहचान करने के लिए जांच कराई जा रही है।