लोकसभा की 13 सीटों के लिए कल होने वाले मतदान के साथ ही शाहजहांपुर जिले की ददरौल विधानसभा सीट का उप चुनाव भी कराया जा रहा है। यह सीट भाजपा विधायक के निधन के कारण खाली हुई है।
शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा के उपचुनाव में 13 मई को 438 बूथों पर कुल 373751 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 173436 महिला एवं 200263 पुरुष मतदाता है। यहां भारतीय जनता पार्टी से अरविंद सिंह, समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा एवं बहुजन समाज पार्टी से सर्वेश मिश्र धांधू समेत कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। यह सीट विधायक मानवेंद्र सिंह के निधन के बाद रिक्त हो गई थी और भारतीय जनता पार्टी ने उनके पुत्र अरविंद सिंह को टिकट देकर यहां से लड़ाया है। इस सीट पर सीधा मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच बताया जा रहा है।
Site Admin | मई 12, 2024 8:59 अपराह्न
शाहजहांपुर जिले की ददरौल विधानसभा सीट का उप चुनाव कराया जा रहा है
