शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र में खुटार-गोला रोड पर कल रात ढाबे के बाहर खड़ी बस पर बजरी से लदा डंपर पलट गया। हादसे में बस सवार 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि बस में सवार सभी श्रद्धालु सीतापुर के रहने वाले हैं और उत्तराखंड में मां पूर्णागिरि के दर्शन को जा रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन और जिला प्रशासन के स्तर से आर्थिक मदद मृतकों के परिजनों और घायलों को दी जा रही है।
Site Admin | मई 26, 2024 7:48 अपराह्न
शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र में खुटार-गोला रोड पर कल रात ढाबे के बाहर खड़ी बस पर बजरी से लदा डंपर पलट गया