लोकसभा चुनाव में शाहजहांपुर से समाजवादी पार्टी द्वारा सिंबल न दिये जाने और पार्टी द्वारा नामांकन निरस्त किए जाने से नाराज होकर सपा नेता राजेश कश्यप, भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। श्री कश्यप ने शाहजहांपुर से भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार सागर और ददरौल विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी अरविंद सिंह का समर्थन करने की घोषणा की है। वहीं आज लखनऊ में विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी की पूर्व विधायक मीता गौतम ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।
Site Admin | मई 4, 2024 7:37 अपराह्न
शाहजहांपुरः नाराज सपा-नेता राजेश कश्यप भाजपा में शामिल