मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2024 10:21 पूर्वाह्न

printer

शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के नौ अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पद स्थापना की गयी

शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के नौ अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पद स्थापना की है। आदेश के अनुसार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को उच्च शिक्षा में प्रमुख सचिव का दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही उन्हें उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग का प्रमुख सचिव भी बनाया गया है। वहीं, उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा श्रीमन शुक्ल को शहडोल कमिश्नर, एस   कृष्ण चैतन्य को मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल का मैनेजिंग डायरेक्टर, अवि प्रसाद को रोजगार गारंटी परिषद के सीईओ के पद पर पदस्थ किया गया है। ऋषि गर्ग को राज्य योजना आयोग का सदस्य सचिव बनाया गया है। वहीं, अमित राठौर को वित्त विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।