मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 11, 2023 7:56 अपराह्न | Madhya Pradesh | MADHYA PRADESH NEWS | MP NEWS

printer

शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि विद्वानों को कार्य दिवस के स्थान पर मासिक 50 हजार रुपये दिए जायेंगे–पंमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

अतिथि विद्वानों एवं अतिथि व्याख्याताओं की पंचायत को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज घोषणा की कि शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि विद्वानों को कार्य दिवस के स्थान पर मासिक 50 हजार रुपये दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि अतिथि प्रवक्ताओं को भी 20 हजार रुपये मासिक मिलेंगे। इसके अलावा, अतिथि विद्वानों को शासकीय कर्मचारियों की तरह अवकाश सुविधा मिलेगी। इनके लिए पीएससी परीक्षा में भी 25 फीसदी पद आरक्षित किये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अतिथि विद्वानों को अभी प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं और पेपर 900 नंबर का होता है। इसको बढ़ाकर अधिकतम 10 प्रतिशत तक अंक दिए जाएंगे।