मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 25, 2024 8:24 अपराह्न

printer

शारदीय नवरात्र पर प्रदेश की विभिन्न शक्तिपीठों में ज्योति कलश प्रज्जवलित करने और प्रसाद निर्माण के लिए देवभोग घी का उपयोग किया जाए: छत्तीसगढ़ शासन

छत्तीसगढ़ शासन ने सभी कलेक्टरों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि आगामी शारदीय नवरात्र पर प्रदेश की विभिन्न शक्तिपीठों में ज्योति कलश प्रज्जवलित करने और प्रसाद निर्माण के लिए देवभोग घी का उपयोग किया जाए। राज्य के कृषि उत्पादन आयुक्त ने सभी कलेक्टरों को भेजे गए पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ दुग्ध व्यवसाय का शीर्ष स्थान है। इसके द्वारा प्रदेश में लगभग सात सौ दुग्ध सहकारी समितियों से संबद्ध तीस हजार से अधिक पशुपालक परिवारों से दूध का संकलन किया जाता है। इसके द्वारा मानकों के अनुरूप दूध और दूध से बने अन्य उत्पाद उपलब्ध कराए जाते हैं। कलेक्टरों को भेजे पत्र में कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा है कि शक्तिपीठों में देवभोग घी के इस्तेमाल से राज्य के पशुपालकों का हित होगा।