शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन आज मां आदिशक्ति जगत जननी दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कन्द माता की आराधना की जा रही है। राज्य के विभिन्न शक्ति पीठों और मंदिरों में सुबह से ही कतारबद्ध होकर श्रद्धालु दर्शन पूजन कर रहे हैं। इस बीच प्रसिद्ध शक्तिपीठ विन्ध्याचल में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना लगातार बना हुए है। शारदीय नवरात्र के शुरूआती चार दिनों में तीन लाख से अधिक श्रद्धालु मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन-पूजन कर चुके थे।
Site Admin | अक्टूबर 7, 2024 10:21 पूर्वाह्न
शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन मां आदिशक्ति जगत जननी दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कन्द माता की हो रही है आराधना