अक्टूबर 12, 2024 11:30 पूर्वाह्न

printer

शारदीय नवरात्र के नौवें दिन कल पूरे देश में भक्तों ने माता के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की

शारदीय नवरात्र के नौवें दिन कल पूरे देश में भक्तों ने माता के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की। बलरामपुर में पाटेश्वरी देवी, मिर्जापुर के विंध्याचल धाम, फर्रुखाबाद के गुड़गांव देवी मंदिर, शीतला माता मंदिर, गोरखपुर के गोलघर स्थित मां काली मंदिर ,बुढ़िया माता मंदिर, तरकुलहा माता मंदिर , जंगल कौड़िया माता मंदिर ,श्रावस्ती जिले की काली माता मंदिर और लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित चंद्रिका देवीमंदिर में सुबह से लेकर देर शाम तक भक्तों की भारी भीड़ लगी रही।

 

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में कल प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे और उनका विधि विधान से पूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्र का पर्व आधी आबादी के सम्मान का भी प्रतीक पर्व है।

 

मुझे प्रसन्नता है कि जो सनातन धर्म की समृद्ध परम्परा है, यह पूरे हर्षोल्लास के साथ पूरे देश में इस परम्परा के साथ लोग जुड़ रहे है। सत्य और अराधना की प्रतीक आधी आबादी के प्रति सम्मान का भाव बन रही है। भारतीय समाज प्राचीन काल से ही इस बात को मानता रहा है, जहां नारी की पूजा होती है, उसका सम्मान होता है, वह समाज स्वयं ही समर्थ और शक्तिमान होता है।

 

नवरात्र के आखिरी दिन भक्तों ने देर रात तक दुर्गा पांडालों में मां दुर्गा के दर्शन किये । प्रदेश के सभी दुर्गा पांडालों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे।