अक्टूबर 11, 2024 8:23 अपराह्न

printer

शारदीय नवरात्र के नौवें दिन भक्त माता के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा कर रहे हैं

शारदीय नवरात्र के नौवें दिन भक्त आज माता के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा कर रहे हैं। प्रदेश के देवी मंदिरों में सुबह से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है, बलरामपुर में पाटेश्वरी देवी और मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में देवी की विशेष पूजा के लिए प्रदेश के साथ साथ दूसरे राज्यों से भी भक्त पहुंचे है।

 

वहीं फर्रुखाबाद के गुड़गांव देवी मंदिर, शीतला माता मंदिर, गोरखपुर के गोलघर मांकाली मंदिर ,बुढ़िया माता मंदिर, तरकुलहा माता मंदिर , जंगल कौड़िया माता मंदिर ,श्रावस्ती के काली माता मंदिर और लखनऊ के बख्शी का तालाब स्थित चंद्रिका देवीमंदिर में प्रातः काल से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। जबकि वाराणसी और अमरोहा में भी सभी देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। 

 

आज मां विंध्यवासिनी के दरबार में मंगला आरती के बाद बड़ी संख्या में भक्तों ने माँ के दर्शन पूजन किया। मंगला आरती के बाद मंदिर के  कपाट खुलते ही श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के गर्भगृह में पहुंच कर दर्शन पूजन में जुट गए। विंध्यधाम की गलियां 4 बजे भोर से ही श्रद्धालुओ से पटी रही। वही दर्शन करने से पूर्व श्रद्धालु गंगा स्नान कर हाथों में प्रसाद एवं अन्य पूजा सामग्री लेकर लाइन में खड़े हो गए।

 

मां विंध्यवासिनी के जय जयकारे से विंध्यधाम की गलियां गूजती रही। विंध्यधाम में दर्शन पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने माँ अष्टभुजा एवं माँ काली मंदिरों में दर्शन पूजन कर त्रिकोण परिक्रमा पूरी की।