शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन आज मां चंद्रघंटा की आराधना की जा रही है। मिर्जापुर के विन्ध्यवासिनी धाम, कन्नौज के ऐतिहासिक सिद्धपीठ मां फूलमती मन्दिर और बलरामपुर के देवीपाटन शक्तिपीठ सहित प्रदेश के सभी दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। देवीपाटन मंदिर में दर्शन-पूजन के लिये पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धलुओं का आना जारी है। देवीपाटन शक्तिपीठ के नवरात्र मेले के लिये पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा गोरखपुर गोंडा से होकर तुलसीपुर मार्ग पर मेला स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है। परिवहन निगम की तरफ से भी कई स्थानों से स्पेशल बसों का संचालन किया जा रहा है।
Site Admin | अक्टूबर 5, 2024 9:05 अपराह्न
शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन आज मां चंद्रघंटा की आराधना की जा रही है
