अक्टूबर 10, 2024 8:04 अपराह्न

printer

शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर प्रदेशभर के देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़; मुख्यमंत्री योगी ने बलरामपुर के देवीपाटन शक्तिपीठ में दर्शन किये

शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर आज प्रदेशभर के देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। मिर्जापुर के शक्तिपीठ विन्ध्याचल धाम, बलरामपुर के देवीपाटन शक्तिपीठ और सीतापुर के नैमिषारण्य समेत प्रदेश के अन्य देवी मंदिरों में दर्शन और पूजन का सिलसिला जारी है।  भारी भीड़ को देखते हुए शक्तिपीठों में सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये हैं।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न संगठनों की मांग पर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य के लिये नवमी पर कल सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने आज शाम को गोरखपुर में अष्टमी पर पूजन और हवन किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने बलरामपुर के देवीपाटन शक्तिपीठ में दर्शन किये। देवीपाटन शक्तिपीठ में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है।